मनरेगा पेमेंट क्यों नहीं आ रहा है जानिए पूरी खबर

 

manarega-pamant-not-coming,
Manarega-Paymant




मनरेगा पेमेंट के बारे में काफी सारे सवाल आपके मन में आ रहे हैं कि मनरेगा की पेमेंट क्यों नहीं आ रही हैं क्योंकि मारेगा का पेमेंट लंबे टाइम से पेंडिंग चल रहा है लोग वहां पर मजदूरी तो कर देते हैं लेकिन उन्हें अपना पेमेंट नहीं मिलता तो अब यह पेमेंट कब तक आप सब के खाते में आ जाएगा आज की खबर  में इसी के  बारे में बात करेंगे इसको रिसर्च करने के लिए इसको जानने के लिए  तहसील लेवल पर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक कांटेक्ट किया गया  उसके बाद जो मुझे कंप्लीट जानकारी मिली वहीं जानकारी आप सब के साथ शेयर करूंगा ऑनलाइन भी रिसर्च की तो आज की न्यूज़  में जानेंगे जो आप सबको पता नहीं है 


 मनरेगा का पेमेंट नही  आने का  सबसे बड़ा कारण



अब मनरेगा का पेमेंट नही  आने का जो सबसे बड़ा कारण बताया गया वह था   बजट की कमी होने की वजह से लोगों को मारेगा का पेमेंट नहीं दिया जा रहा है और यह बजट की कमी सिर्फ मनरेगा में नहीं दिखाई दिए छात्रवृत्ति में भी है  और जो पेंशन मिल रही है लोगों को उसमें भी है और  आमजन से भी मैं जानने की कोशिश की तो उनका तो यही कहना है कि सरकार जब कोई भी स्कीम का लाभ बढ़ती है तो वह स्कीम रुक जाती है जैसे पेंशन बढ़ाई तो पेंशन  3 से 4  महीने की लोगो अब एक साथ आती  है  पहले कंटिन्यू  आती थी  और मनरेगा की जो 125 दिन रोजगार देने की बात हुई थी तो उसके बाद मारेगा की पेमेंट अटक-अटक के चल रही  हैं !



 यहां पर जब Jitendra partner यूटूबर के द्वारा  राजस्थान संपर्क में कॉल किया उनसे पता किया बात की तो उनका कहना था कि बजट की कमी चल रही है  बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आप मारेगा डिपार्टमेंट में कॉल करिए तो वहां पर Jitendra partner ने कॉल किया उनसे बात किया  तो उनका भी यही कहना था कि अभी बजट की कमी चल रही है और जैसी बजट आएगा तो जो लोगों ने काम कर रखा है जिनकी पूरी सेलेरी उनको  दे दिया जाएगा !

लेकिन अभी उन्हें कुछ दिनों और इंतजार करना पड़ेगा हो सकता है अप्रैल तक इंतजार करना पड़े आप सबको यह भी पता होना चाहिए कि बजट की कमी सिर्फ यहा  मनरेगा में नहीं चल रही है व पेंशन में भी चल रही है  , स्कॉलरशिप योजना में भी यानी छात्रवृत्ति में भी चल रही है तो सब जगह पर यह बजट की कमी चल रही है तो यह जैसे ही बजट आएगा तो आप सबके खाते में आपके पैसे दिए जाएंगे 


 मनरेगा  पेमेंट नही  आने का यह कारण भी हो सकते हैं 




 जब Jitendra partner ने डिपार्टमेंट से बात की तो उनका कहना  हैं की  इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है अब   मनरेगा में पैसे इस अकाउंट में आएंगे जो आपका आधार से लिंक होगा यानी जिसमें DBTइनेबल होगी इस अकाउंट में मनरेगा के पैसे जाएंगे ऐसा नहीं है कि जॉब कार्ड बनाते वक्त आपने जो खाता दिया उसमें आ जाएंगे अगर आपके  किसी खाते में DBT नहीं हो रखी आपके किसी भी खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आपको आपका मनरेगा का पैसा नहीं मिलेगा यह करवाना कंपलसरी है और यह काम अभी ग्राम विकास अधिकारियों को और सरपंचों को दिया गया ग्रामीणलेवल तो वहां पर वह लोग यह काम करवा रहे हैं और इस महीने की आखिर तक यह काम कंप्लीट होने की भी यहां पर बात चल रही है तो  जल्द से जल्द अपना DBT लीन करवा लीजिये  !