PM विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग कहां पर होगी

  PM Vishwakarma Yojana की ट्रेनिंग से रिलेटेड आप सबके मन में काफी सारे सवाल होंगे की ट्रेनिंग कैसे होगी कहां पर होगी वहां पर हमसे क्या-क्या करवाया जाएगा  वहां पर परीक्षा ली जाएगी आखिर यह सब  आज में  कंप्लीट डिटेल में बताता हूं क्योंकिPM Vishwakarma Yojana की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है अब कुछ दिन पहले ही हमें सूचना मिली थी कि ITI  कॉलेज को एक आदेश भेजा गया है कि वहां पर ट्रेनिंग सेंटर दिया जाएगा वहां पर PM Vishwakarma Yojana वालों की ट्रेनिंग करवाई जाएगी हमको  भी इस बात पर इतना विश्वास नहीं था लेकिन अभी फाइनली ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है तो पता चल रहा है क्या ITI कॉलेज में ही PM Vishwakarma Yojana की ट्रेनिंग करवाई जा रही है बहुत सारे स्टेट में यह काम शुरू हो चुका है और वहां पर जो ट्रेनिंग हो रही है आप सबको बता दे  कि 5 दिन की बेसिक ट्रेनिंग हो रही है जिसमें तीन या चार दिन आपके वहां पर पहले काम सिखाया जाता है  !


 ट्रेनिंग का आपको ₹500 के हिसाब से प्रति दिन  के हिसाब से पैसे मिलेंगे


 मान लीजिए  आप राजमि  मिस्त्री का काम करते हो तो वहां पर आपको बताया जाता है कि  वर्तमान में इतनी टेक्नोलॉजी के साथ इतने उपकरणों के साथ आपको कैसे काम करना चाहिए तो वह सिखाया जाता है अगर आप कारपेंटर हो बड़ई  हो तो आपको पहले लकड़ी का काम बताया जाता है  जिससे आपका काम आसान और बेहतर बन सके उसके बाद आपका 1 दिन प्रैक्टिकल लिया जाता है प्रैक्टिकल का मतलब आपसे काम करवाया जाता है वहां पर चार-पांच  मिस्री  को एक काम दे दिया जाता है कि आप यह काम करो और वह ट्रेनिंग करवाने वाले  खड़े रहते हैं मतलब आप यह कह सकते हो की बहुत ही सरल काम होता है


 इसी के साथ एक अपडेट हमें यह भी जानने को मिली है की ट्रेनिंग का जो पैसा है जो आप ट्रेनिंग वहां पर ले रहे हो मान लीजिए 5 दिन  वहां पर आपने ट्रेनिंग ली उस  ट्रेनिंग का आपको ₹500 के हिसाब से प्रति दिन  के हिसाब से पैसे मिलेंगे वह पैसे आपके तुरंत अकाउंट में वहां पर एक या दो दिनों में भेज दिए जाते हैं इसी के साथ खास बात यह है कि आपको आने-जाने का किराया भी मिलता है  वहां पर रहने खाने की भी पूरी सुविधा आप सबको दी जाती है !



PM विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग  कहां पर  होगी




आप सब ने जो फॉर्म भरे हैं आप सब जो काम कर रहे हैं  उसके  रिलेटेड ही आपको वहां पर ट्रेनिंग दी जाती है अलग-अलग ट्रेड वहां पर बनाए गए  आप सबका एक बड़ा सवाल यह भी था कि आखिर ट्रेनिंग होगी कहां पर हम जहां पर ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं क्या वहीं पर होगी पंचायत लेवल पर होगी या फिर ब्लॉक लेवल पर तहसील में होगी ! दरसल यह  ब्लॉक लेवल पर ही आप सब की ट्रेनिंग होगी डिस्ट्रिक्ट लेवल पर यहां पर अगर यह काम करवाया जाए तो काफी बड़ा हो जाता है और काफी सारे लोग वहां पर हो जाते तो ब्लॉक लेवल यानी तहसील लेवल पर ही यह सारा काम होगा वहीं पर आपका ट्रेनिंग सेंटर दिए जाएंगे आईटीआई कॉलेज में जहां तक बताया जा रहा है  वह पर ही सारा काम होगा  !